“वैदिक योग अध्यात्म सेवा संस्थान®”
“वैदिक योग अध्यात्म सेवा संस्थान®” (VYASS) एक अंतराष्ट्रीय संस्था है, जो निरंतर आध्यात्मिक और सामाजिक क्षेत्रों में गतिशील है । इस संस्थान के अनेक उल्लेखनीय प्रयासों के कारण,कुछ ही वर्षों में इसे देश-विदेश में अप्रत्याशित ख्याति प्राप्त हुई है । VYASS® के संस्थापक/अध्यक्ष गुरुवर आचार्य ओजप्रिय ओजस्वी जी हैं, जो लगभग पिछले तीन दशकों से अध्यात्म जगत में विशेष रूप से सक्रिय रहे हैं, साथ ही आपने अनेक संस्थाओं के साथ जुड़कर विभिन्न सामाजिक कार्यों में आपने अपना भरपूर योगदान दिया है । इन्हीं आध्यात्मिक और सामाजिक कार्यों को विस्तार देकर निःस्वार्थ सेवा के उद्देश्य से इस सर्वजन कल्याणकारी संस्था की स्थापना की गई ।
हिन्दू धर्म दर्शन एवं प्राचीन भारतीय वैदिक संस्कृति को समर्पित संस्था “वैदिक योग अध्यात्म सेवा संस्थान®” की स्थापना आचार्य ओजप्रिय ओजस्वी जी द्वारा, भारत की राजधानी दिल्ली में बुधवार 27 jun 2018 को एक “धर्मार्थ ट्रस्ट” के रूप में की गई । इस संस्था की पंजीकरण संख्या -1151/2018 है । इसका केंद्रीय कार्यालय सैनिक फार्म्स, नई दिल्ली (भारत) में है । अपने विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से यह संस्था अध्यात्म, योग, ध्यान, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, गौसेवा, शाकाहार, वृद्धजन सेवा, महिला सशक्तिकरण इत्यादि क्षेत्रों में कार्यरत है । इस संस्था को वर्ष 2018 और वर्ष 2019 में दो बार “राष्ट्रीय कीर्तिमान” स्थापित किए जाने पर सम्मानित किया गया है ।
VYASS में हम मानवीय मूल्यों का समर्थन करते हुए, प्रत्येक व्यक्ति के आध्यात्मिक और सामाजिक विकास हेतु सदैव तत्पर हैं । संस्था में किसी जाति और समुदाय को महत्व नहीं दिया जाता, इसके सभी सदस्य एक परिवार की भांति परस्पर सौहार्द रखते हैं । हम इस संगठन के प्रति निष्ठाभाव से समर्पित होकर सामूहिक प्रयासों द्वारा निरंतर अपने उद्देश्यों की ओर अग्रसर हैं। समान विचारों वाले सभी व्यक्तियों का इस वृहद परिवार में हृदय से स्वागत करते हुए, हम समस्त विश्व के कल्याण की कामना करते हैं ।