“साधना प्रकल्प”
“साधना प्रकल्प” संस्था का प्रमुख प्रकल्प है । यह विश्व की “सर्वप्रथम ऑनलाइन पराविज्ञान प्रशिक्षण योजना” भी है, जिसकी परिकल्पना एवं संचालन के लिए, गुरुदेव ओजस्वी जी द्वारा वर्ष 2018 में “राष्ट्रीय कीर्तिमान” स्थापित किया गया और Global Records Research Foundation द्वारा उन्हें First Online Guide for Occult Science in India की उपाधि से विभूषित किया गया । “वैदिक योग अध्यात्म सेवा संस्थान®” की यह सर्वजनहिताय योजना पूर्णतः निःशुल्क है ।
“साधना प्रकल्प” के अंतर्गत सोशल मिडिया पर ऑनलाइन समूहों के माध्यम से साधकगण निरंतर गुरुदेव के संपर्क में रहते हैं । स्वागत समूह, आरम्भिक समूह, माध्यमिक समूह, मुख्य समूह, विशेष साधना समूह आदि में साधकों के स्तर अनुसार उन्हें श्रेणीबद्ध किया जाता है । इन कक्षाओं में अनुशासित और सुचारु व्यवस्था के संचालन के लिए वरिष्ठ और समर्पित साधकगण “समूह नियंत्रक” के तौर पर अपनी नियमित सेवाएं प्रदान करते हैं ।
“साधना प्रकल्प” के माध्यम से साधकों को आध्यात्मिक साधना क्षेत्र का परिचय एवं पूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त होता है वह “गुरु-ईष्ट पद्धति” पर आधारित विशेष पाठ्यक्रम के माध्यम से साधना मार्ग के विभिन्न चरणों पर अग्रसर होते है । साधकों को विषय संबंधी सभी प्रश्नों के सटीक उत्तर एवं जिज्ञासाओं के उचित समाधान प्राप्त होते है । नियमित ऑनलाइन कक्षाओं, चर्चाओं, प्रश्नोत्तर सहित मासिक संगोष्ठियों, साधना शिविरों के माध्यम से आध्यात्मिक ज्ञान के व्यावहारिक पक्ष पर विशेष बल दिया जाता है ।
आध्यात्मिक क्षेत्र में प्रवेश करने के इच्छुक व्यक्ति के मन में अनेक प्रश्न उत्पन्न होते हैं ! वह एक जिज्ञासु से साधक बनने की यात्रा कैसे आरम्भ करे…और किस क्रम में….क्या पहले और क्या बाद में करे….किस मात्रा में करें..?…क्या सामान-सामग्री की आवश्यकता होगी ?….स्थान और वातावरण कैसा हो ?…आदि… इन अनेक प्रश्नों का शमन कैसे होगा….जिज्ञासाओं का समाधान कहाँ मिलेगा… इस भ्रम की स्थिति से कौन निकालेगा ?…. साधना का मार्ग प्रशस्त कैसे होगा ..?…मुझे सफलता प्राप्त होगी कि नहीं… किसी त्रुटि में सुधार कैसे संभव होगा ? इन सभी विचारणीय प्रश्नों का एकमात्र उत्तर “साधना प्रकल्प” के रूप में प्रस्तुत हुआ है ।
इस पूर्णतः निःशुल्क ऑनलाइन प्रशिक्षण का शुभारंभ 5 नवंबर 2017 को हुआ जिसने साधनात्मक विषयों को एक नवीन आयाम प्रदान करते हुए,कुछ ही वर्षों में विश्वख्याति प्राप्त की है ।
गुरुदेव आचार्य ओजस्वी जी के निर्देशन में “वैदिक योग अध्यात्म सेवा संस्थान®” द्वारा संचालित इस क्रांतिकारी प्रयास ने अब तक हज़ारों जिज्ञासुओं को मार्गदर्शन उपलब्ध कराया है ।