गुरु देव आज तो मेरे जीवन मे चमत्कार हो गया….हो सकता है मेरा भ्रम हो, पर मैं तो इसे गुरुकृपा ही मानता हूं….आज जैसे ही मैं साधना के बाद मंदिर में गया मुझे लग रहा था शायद मैं चक्रो के ज्ञान के अभाव में सही नही कर सका ये ही मेरे मन मे चल रहा था और सोच रहा था शाम को सही प्रयास जरूर करुगा …इस मंदिर में मैं अक्सर जाता हूं ….वहां मैने शिव को जल चढ़ा कर जैसे ही —— का जाप किया मुझे लगा किसी ने मुझे कुछ बताया है और समझाया है कि मैं —- का जाप @,#,$,& के साथ मूलाधार से सरहसार तक करू मैने कोशिस की पर नही कर पाया…थोड़ी देर बाद मुझे फिर लगा किसी ने मुझे ये फिर से समझाया है और इस बार मैं सफल हो गया…. मैने जीवन मे पहली बार आप की कृपा से अपने सातो चक्रो के दर्शन किये….मैं कैसे महसूस कर रहा हूँ, इससे ज्यादा शब्द नही है बताने के लिए, निश्चय ही आप सभी साधको के साथ खड़े है…!!
आप को कोटि कोटि नमन ॐ गुरुदेवाय नमः शिवाय अब तो —- के जाप करने से सभी चक्र धुंधले रूप में दिख जाते है तीसरी बार में एक ही दिन में कई महीनों का काम हो गया गुरुकृपा से !